- कोतवाली प्रभारी ने मीटिंग में उप निरीक्षकों को दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी ने सभी उप निरीक्षकों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
गुुंडा एक्ट में निरूद्ध व जिलाबदर के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को कैराना कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने सभी उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने कहा कि पिछले दिनों ग्राम तीतरवाड़ा में अवैध पिस्टल की वीडियो वायरल हुई तथा गांव बसेड़ा में पथराव जैसी सूचना मिली। इसके अलावा अन्य तरह की सूचना भी चुनाव के मद्देनजर मिलनी तय हैं।
कोतवाली प्रभारी ने सभी उपनिरीक्षकों को चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर बारीकी से नजर रख कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी उप निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में गुंडा एक्ट व जिला बदर किए गए अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।