Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

खोखर हत्याकांड के आरोपियों पर लगेगी रासुका: एसपी

  • गैंगस्टर में निरूद्ध अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी
  • जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकताओं में शामिल

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: नवागंतुक एसपी अभिषेषक सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता संजय खोखर समेत जनपद के तीन बड़े हत्याकांड़ के आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया जाएगा और उनका प्रयास रहेगा कि 15 दिन के अंदर आरोपियों पर रासुका तामिल हो जाए।

उन्होंने कहा कि खोखर हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा जनपद में गेंगस्टर एक्ट में निरूद्ध बदमाशों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को भी कुर्क करने की तैयारी है।

एसपी ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना व अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। वे मंगलवार को चार्ज लेने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे।

एसपी ने कहा कि पिछले दिनों में जनपद में हत्या की कई घटनाए हुई है। इनमें कई घटनाओं को शूटरों ने अंजाम दिया है। इनमें भाजपा नेता संजय खोखर, रालोद नेता देशपाल खोखर व परमवीर तुगाना की हत्याएं मुख्य रूप से शामिल हैं।

एसपी ने कहा कि इन तीन बडे हत्याकांड के आरोपपियों को रासुका में निरूद्ध कराया जाएगा और उनका प्रयास रहेगा कि आरोपियों पर 15 दिन के अंदर रासुका तामिल हो जाए।

उन्होंने कहा कि इन हत्याकांड़ के शूटरों व योजना बनाने वालों का पता लगाया जाएगा और उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि इन घटनाओं का सफल अनवरण किया जाएगा और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

एसपी ने कहा कि जनपद में विभिन्न थानों में गेंगस्टर में निरूद्ध अपराधियों की कुंड़ली खंगाली जाएगी और अपराध जगत में प्रवेश से पूर्व और बाद की सम्पत्ति का पता लगाया जाएगा और यदि उसके परिजनों की सम्पत्ति पूर्व में कुर्क नहीं हुई होगी तो अवैध रूप से अर्जित की गई उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

ऐसे सभी अपराधियों को गेंगस्टर में निरूद्ध किया जाएगा, जिनके विरूद्ध दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने कहा है कि जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ करना व अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि तस्करों के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाएगा और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

एसपी ने हथियार तस्करों व अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के लिए भी अभियान चलाने को कहा। एसपी ने कहा कि जनपद में हुए हत्याकांड़ में जेल में बंद बदमाश सुनील राठी की भूमिका की भी जांच की जाएगी और इन हत्याओं में कहीं उसका हाथ प्रकाश आता है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की नहीं खैर

एसपी ने कहा कि वे एक पुलिस अधिकारी के बजाय जनता के सेवक की तरह व्यवहार करने का प्रयास करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि थानों में जनता के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो सके और फरियादी की शिकायत का समाधान किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2011 के आइपीएस अधिकारी हैं नए एसपी

एसपी अभिषेक सिंह वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी हैं और वे इससे पूर्व एसटीएफ में एसएसपी तथा मेरठ व बाराबंकी में एएसपी रह चुके है। बागपत आने से पूर्व वे प्रतापगढ़ में एसपी थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img