Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

‘कामयाबी-नाकामी’ यह सिलसिला चलता रहता है –  कियारा आडवानी 


सुभाष शिरढोनकर


बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस कियारा आडवानी ने कबीर सदानंद द्वारा निर्देशित ‘फगली’ (2014) के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया। उसके बाद वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट ‘एम एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) के एक छोटे किरदार में नजर आई थीं। अपने 6 साल लंबे कैरियर में कियारा आडवानी ने हिंदी ही नहीं, साउथ के दर्शकों का भी दिल जीता है। ‘भरत अने नेनु’ में दक्षिण के सुपर स्टार महेश बाबू के साथ काम कर कियारा आडवानी ने वहां भी बड़ी संख्या में अपने फैन्स बना लिए हैं। करण जैहर की वेब सिरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ (2018) में कियारा एक बेहद बोल्ड किरदार में नजर आर्इं। करण की ही फिल्म ‘कलंक’(2019) में उन्होंने एक स्पेशल अपीरियंस दी थी। ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवानी शाहिद कपूर के अपोजिट थीं। और इस फिल्म ने कियारा को एक कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है। अब तक वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी कियारा आज बेहद अच्छे मुकाम पर हैं। प्रस्तुत हैं उनके साथ की गई बातचीत के अंश:

आज आप बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। इस पोजीशन पर पहुंचकर कैसा महसूस हो रहा है?

-यूं तो, भगवान की हर किसी पर कृपा होती है लेकिन मुझे लगता है कि उनकी कृपा मुझ पर जरूरत से कुछ ज्यादा ही रही है। भगवान के साथ ही साथ मैं दर्शकों का भी शुक्रि या अदा करना चाहती हूं जिन्होंने न सिर्फ मुझे चाहा बल्कि मेरे काम को भी पसंद किया।

आपकी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को पहले थियेटर में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन ओटीटी पर रिलीज हो सकी। इसके पहले अक्षय के अपोजिट वाली आपका ‘लक्ष्मी’ ओ.टी.टी. पर आॅन स्ट्रीम हुई लेकिन दोनों फिल्में दर्शकों पर ज्यादा असर नहीं छोड़ सकीं? 

-कोराना वायरस की वजह से पिछले कुछ समय से सारे बड़े बजट की फिल्में आॅन लाइन प्लेटफार्म पर ही रिलीज की गई हैं। ये दोनों ऐसी ही फिल्में हैं। इन फिल्मों के लिए रिव्यूज चाहे कैसे भी रहे हों लेकिन मेरे काम को पसंद किया गया।  

अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताइए ?

-मैं सिद्धार्थ मल्होत्र के साथ ‘शेरशाह’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ कर रही हूं। इसके अलावा ’जुग जुग जियो’ में मैं वरूण के अपोजिट हूं। हाल ही में मैं इस फिल्म का चंडीगढ़ शैडयूल पूरा कर मुंबई लौटी हूं। इसे राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं। इसका निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले हो रहा है। अनिल कपूर और नीतू सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे। एक और फिल्म ‘थालापथी 64’ भी है।

 


फीचर डेस्क Dainik Janwani

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img