Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

जानिए, सुंबुल से क्यों नाराज हुए साजिद खान और शिव ठाकरे?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ में बीते दिन अंकित गुप्ता कैप्टेंसी टास्क में विजेता बने और घर के नए राजा बने। इस टास्क में प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान को हार का मुंह देखने को मिला। इन सबसे इतर हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें साजिद खान, निमृत कौर आहलुवालिया, अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे सुंबुल तौकीर खान से खफा नजर आए। ‘बिग बॉस 16’ के इस प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर हे हैं।

‘बिग बॉस 16’ के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि साजिद खान, सुंबुल से कहते हैं कि इस चीज की उम्मीद नहीं थी। इस बात पर सुंबुल तौकीर खान कहती हैं कि मैंने आखिर किया क्या है? वहीं दूसरी ओर शिव ठाकरे भी ताना मारते हुए कहते हैं, “करने से पहले थोड़ा तो सोचा कर।” उनके बाद निमृत भी सुंबुल तौकीर खान को आड़े हाथों लेते हुए कहती हैं, “सुंबुल तुम हमेशा ही ऐसे करती हो।” उन सबकी इस बात से सुंबुल तौकीर खान के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं और एक्ट्रेस कुछ बोलने लायक नहीं रहतीं।

43 1

टीवी के धमाकेदार रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मंडली की पोल खोलते हुए कहा, “अरे यार मस्ती कर रहे हैं ये लोग। एक्टिंग लग रही है ना।” तो वहीं दूसरे यूजर ने मंडली को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “अरे भाई अब इनको दिख रहा है कि सुंबुल अच्छा कर रही है, रो नहीं रही है तो फिर मुद्दा तो लाएंगे ना, जिससे वो कमजोर हो जाए।” एक यूजर ने लाइव फीड का हवाला देते हुए लिखा, “अरे यार लाइव में तो सब साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img