Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

कोहली छोड़ेंगे कप्तानी, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा Good Decision

रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाने की हो रही डिमांड

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट मैच की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने 17 अक्टूबर से दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि वह टेस्ट और वनडे मैचों के कप्तान बने रहेंगे। कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी।

कोहली के इस विराट फैसले ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है। उनके कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। क्रिकेट फैंस कोहली के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। लोग इसे सही समय पर लिया गया फैसला बता रहे हैं।

कोहली के फैसले को लोग बता रहे गुड डिसिजन

ट्विटर पर गुड डिसिजन (Good Decision) ट्रेंड कर रहा है। जाहिर है कि ज्यादातर लोग विराट कोहली के इस फैसले को सही करार दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नए कप्तान के आने से टी-20 क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन और बेहतर होगा। कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि कोहली अब अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

ट्विटर पर किंग कोहली भी ट्रेंड कर रहा

ट्विटर पर किंग कोहली भी ट्रेंड कर रहा है। कोहली के फैंस का कहना है कि उन्होंने यह बहादुरी भरा फैसला लिया है। एक यूजर ने लिखा कि बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट के लिए कोहली के योगदान को कभी भूला नहीं जाएगा।

फैन ने कहा- कोहली के हर फैसले के साथ खड़ा हूं

एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट करके कहा कि मैं कोहली के हर फैसले के साथ खड़ा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी आपने सही फैसला लिया है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। वहीं, एक अन्य क्रिकेट फैन ने उनके फैसले को सही करार दिया और उन्हें धन्यवाद भी दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फार्मेट के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। लंबे समय से उनकी कप्तानी को लेकर बातें की जा रही थी। कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि वह टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। गुरुवार 16 सितंबर को शाम उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए इस बात का एलान कर दिया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ठीक बाद भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद वो भारतीय वनडे व टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे। विराट कोहली के इस कदम के बाद अब पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम की को कप्तानी सौंपी जाएगी।

रोहित शर्मा आइपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं और उनका रिकार्ड शानदार है। विराट कोहली ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से ये कदम उठाया है। कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके उपर से दबाव हटेगा और वो ठीक तरीके से अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे पाएंगे।

विराट के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब यह तय हो गया है कि रोहित शर्मा को इस फार्मेट में टीम की कमान सौंपी जाएगी। विराट की जगह लंबे समय से उनको इस फार्मेट में कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही थी। टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ने पर बयान जारी करते हुए विराट कोहली ने कहा है, “मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं।

मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था। टीम के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय, जिन्होंने हमारे जीतने के लिए प्रार्थना की।”

उन्होंने आगे लिखा, “कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 वर्षों में सभी 3 प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 वर्षों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए व पूरी तरह से वनडे और टेस्ट में तैयार होने के लिए खुद को थोड़ा आराम देने की आवश्यकता है। मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ते हुए एक बल्लेबाज के तौर पर टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।”

विराट ने अपने बयान के आखिरी पैरा में कहा है, “बेशक, मुझे इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत समय लगा। मैंने अपने करीबी लोगों, रवि (शास्त्री) भाई और रोहित, जो नेतृत्व समूह का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं, उनके साथ बहुत चिंतन और चर्चा के बाद, मैंने अक्टूबर में दुबई में इस टी20 विश्व कप के बाद टी 20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। मैंने सभी चयनकर्ताओं के साथ सचिव जय शाह और बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी इस बारे में बात की है। मैं आगे अपनी पूरी क्षमता से भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की सेवा करता रहूंगा।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img