Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने मांगी माफी? संविधान की किताब को लेकर क्या कर डाला ट्वीट! यहां पढ़ें..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हाल ही में विवादों से घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक ट्वीट किया है। इस दौरान कामरा ने संविधान की किताब को लेकर कहा है। उन्होंने कहा कि “मेरा शो अटैंड करने के बाद आपको जो भी परेशानी हुई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। प्लीज मुझे मेल करिए ताकि मैं आपके लिए एक वेकेशन प्लान कर सकूं। पूरे देश में कहीं भी, जहां आप जाना चाहते हों।”

जाने पूरा मामला?

दरअस कुणाल कामरा एक शो में बयान देकर विवादों में घिरे हैं। उनके खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में पुलिस ने उन लोगों पर भी कार्रवाई की है जिन लोगों ने कुणाल कामरा का ये शो अटैंड किया था। कुणाल के दर्शकों में मुंबई का एक बैंकर भी था। बैंकर घूमने के लिए तमिलनाडू और केरल गया था लेकिन इस विवाद की वजह से उन्हें अपनी ट्रिप छोड़कर पुलिस के सामने पेश होना पड़ा। कुणाल कामरा ने इस बात के लिए पुलिस से माफी मांगी है और उनकी ट्रिप को स्पांसर करने की बात कही है।

पुलिस ने जारी किया कामरा को तीसरा समन

इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरा समन जारी किया था। पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होने को कहा है। पुलिस ने बताया कि 36 साल के कामरा को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले महीने यहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था। कई समन मिलने के बावजूद कामरा पुलिस के सामने अब तक हाजिर नहीं हुए हैं।

इस लेखक ने कुणाल कामरा का किया सपोर्ट

कॉमेडियन और बॉलीवुड के पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है। जिस प्रोग्राम में कुणाल ने विवादित बयान दिया था मुंबई पुलिस ने उस प्रोग्राम में शामिल लोगों को समन भेजा है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

इस पर ग्रोवर ने तंज किया है और कहा है कि मुंबई पुलिस को दर्शकों को समन भेजने के बजाए खुद प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से पूछने के बजाए खुद उनके जोक्स पर अपना फैसला देना चाहिए।

बता दें कि, कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक नेता एकनाथ शिंदे पर टिपप्णी की थी। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़पोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here