जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गंगोह रोड पर रविवार की सुबह हुए हादसे में पिकअप वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई।घटना से गुस्साए परिजनों ने कुतुबशेर थाना क्षेत्र की मानकमऊ चौकी पर हंगामा कर दिया।सूचना पर पहुंचे सपा के एमएलसी शाहनवाज खान ने लोगो को कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर बामुश्किल शांत कराया।इस संबंध में कुतुबशेर थाना प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने बताया पीर माजरा निवासी 55 वर्षीय महिंद्रा पुत्र तुगल साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए सहारनपुर जा रहा था। रास्ते पिकअप वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते महेंद्र की मौत हो गई। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है।मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पूरी जानकारी के पढ़े दैनिक जनवाणी।