Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

हिन्दी भाषा के ज्ञान के अभाव में पिछड़ सकते हैं हम

  • हिन्दी के प्रचार को गोष्ठी और कविता प्रतियोगित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: हिन्दी दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में गोष्ठी और आनलाइन लघु कविता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्याम पाल सिंह ने हिन्दी दिवस कार्यक्रम में कहा कि हिन्दी अपने देश की पहचान है। देश की संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने वाली भाषा हिंदी है। हिंदी विभागाध्यक्ष राजीव तोमर ने हिंदी दिवस पर बच्चों को आनलाइन भाषण, निबंध और अनुच्छेद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई।

राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में हिंदी दिवस पर 90 छात्रों ने आनलाइन लघु कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। छात्रों द्वारा सुंदर, प्रेरणादायक, मार्मिक लघु कविताओं की रचना की गई। निर्णायक मंडल में डा. रवि खन्ना, संतलाल राम, श्रवण कुमार, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार रहे। जूनियर ग्रुप में प्रखर शर्मा, शेखर शर्मा व मोईन तथा सीनियर ग्रुप में विशाल, आशीष व कुमारी राजबाला क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज शामली में मुख्य अतिथि मधुबन शर्मा ने हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार व प्रयोग पर बल दिया। मुख्य वक्ता नीटू कश्यप ने कहा हिन्दी भारत के बहुत बड़े भूभाग पर बोली और समझी जाती है। हिन्दी भाषा के ज्ञान के अभाव में हम पिछड़ सकते है। इस मौके पर प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद, सोमदत्त आर्य, आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम, मोहरसिंह, ब्रिजेश कुमार, अंकुर कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, नरेश तोमर, अंकित भार्गव, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल शर्मा, अशोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लायंनस क्लब शामली दोआब ने हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय हिंदी भाषा एकता की भाषा है रहा। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतियोगियों से आग्रह है की अपनी रचना 3 दिन के अंदर अध्यक्ष लायनेस रश्मि गर्ग, सचिव लायनेस स्नेहा गर्ग, कोषाध्यक्ष लाइनस उर्मिला गोयल को प्रेषित कर दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img