जनवाणी संवाददाता |
भोपा (मुजफ्फरनगर): सिक्किम में शुक्रवार को हुए बड़े सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई जिसमें भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर का लाल लोकेश कुमार शामिल है। लोकेश कुमार 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। कल देर रात उसकी परिजनों से बात हुई थी।
सूचना पर भोपा पुलिस ने गांव में पहुंचकर शहीद के परिजनों से जानकारी कर उनको ढांढ़स बंधाया है। लोकेश कुमार के शहीद होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
शहीद के पिता ने बताया कि वे सुबह से उसका फ़ोन मिलाने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु, कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। शहीद की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं मां कुसुम, पत्नी तनु, बहन रश्मि व पिता उदयवीर का रो रोकर बुरा हाल है।
एक माह की छुट्टी आया था लोकेश कुमार
परिजनों ने बताया कि वह लगभग डेढ़ पहले एक माह की छुट्टी के लिए घर पर आया हुआ था और दस दिन पूर्व ही वापिस बंगाल मैं अपनी ड्यूटी के लिए चला गया था।