जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार की शाम निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। प्रणब मुखर्जी को पिछले 10 अगस्त को सेना के हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उसके बाद वह काफी दिनों तक सेना के अस्पताल में कोमा में थे। मुखर्जी को बाद में फेफड़ों में संक्रमण हो गया।
वह 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सोमवार को सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। उनके सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg. pic.twitter.com/v504A5vuqo
— ANI (@ANI) September 1, 2020
जानते हैं कब होंगे प्रणब मुखर्जी के आखिरी दर्शन और पंचतत्व में विलीन से जुड़े सारे अपडेट्स…
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg. pic.twitter.com/0qAxqS47iM
— ANI (@ANI) September 1, 2020
Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg. pic.twitter.com/elBINj1nY0
— ANI (@ANI) September 1, 2020
Delhi: The mortal remains of former President #PranabMukherjee being taken to his residence at 10 Rajaji Marg.
He passed away at Army Hospital (R&R), Delhi Cantt yesterday. Seven-day state mourning being observed across India from 31 Aug to 6 Sept, both days inclusive. pic.twitter.com/2USc170kU8
— ANI (@ANI) September 1, 2020
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई (CPI) नेता डी राजा ने पूर्व राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि।
- दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
- दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें राजाजी मार्ग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी।
- लोकसभा स्पीकर ने भी प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किया।
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास राजाजी मार्ग पहुंचा। कुछ देर में राष्ट्रपति, मोदी समेत दिग्गज नेता देंगे श्रद्धांजलि।
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके आवास राजाजी मार्ग ले जाया जा रहा। कुछ देर में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह करेंगे अंतिम दर्शन।
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में केंद्र सरकार ने 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, जिसके बाद आज राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के झंडे को झुका दिया गया है।
- दोपहर 2 से ढाई बजे के बीच प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
Delhi: Flags at Rashtrapati Bhavan and Parliament fly at half-mast as 7-day State mourning is being observed in the country following the demise of former President #PranabMukherjee. pic.twitter.com/S9iCZciIVK
— ANI (@ANI) September 1, 2020
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम सहित तमाम हस्तियों ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ऐसा प्रबुद्धजन बताया जिसने पूरी निष्ठा से देश की उत्कृष्ट सेवा की है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका जाना एक युग का अंत है। सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब दा ने भारत माता की सेवा एक संत की तरह की।’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर यह कहते हुए शोक प्रकट किया कि देश ने एक राजनेता खो दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें सर्वोत्कृष्ट विद्वान और उच्च कोटि का राजनीतिज्ञ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में पहले दिन से उन्हें उनका मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।