जनवाणी संवाददाता |
बागपत: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग के राज्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने सोमवार को जनपद में एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, कानून व विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही फरियादी की शिकायत को प्रथम पायदान पर ही निस्तारित किया जाए ताकि उसको जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।
राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग वाले विभागों के प्रमुखों को रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवक के रूप में अधिकारी करें और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों के प्रति गंभीर रहे। साथ ही, अफसर शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्ता से निस्तारण करें।