Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

यहां तेंदुआ, वहां तेंदुआ, लेकिन कहां है तेंदुआ?

  • डीएफओ से मिले कैंट विधायक, तेंदुए को लेकर सर्च अभियान जारी रखने की कही बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग लगातार तेंदुए को खोजने का आॅपरेशन चला रहा है, ताकि तेंदुआ जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। शुक्रवार को तेंदुए को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल डीएफओ राजेश कुमार से मिले और सर्चिंग अभियान को अभी जारी रखने की बात कही। वहीं, डीएफओ ने वन विभाग टीम के साथ जाकर कैंट के एरियो का निरीक्षण भी किया।

तेंदुए की तलाश में वन विभाग और सेना की ओर से लगातार संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मगर टीम की ओर से सैन्य क्षेत्र में लगाए गए 14 ट्रैप कैमरों में अभी तक कुछ हाथ नहीं लग पाया है। वहीं, क्षेत्र के लोगों में तेंदुए की दहशत बरकरार है।

02 28

पिछले पांच दिन से कैंट के आरवीसी सेंटर के पास तेंदुआ होने की चर्चा लगातार वायरल हो रही है, जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है। इसके लिए वन विभाग की ओर से क्षेत्र के लोगों से अपील भी गई है कि वह तेंदुए से संबंधित जो सूचना हो, उसके बारे में अवगत कराएं।

हेल्पलाइन नंबरों पर दें सूचना

जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। ट्रैप कैमरों की मदद से भी नजर रखी जा रही है। अभी तक तेंदुआ होने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। विभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित कई अधिकारियों के नंबर हेल्पलाइन के रूप में जारी किए हैं। अगर तेंदुआ दिखाई पड़ता है तो हेल्पलाइन नंबर 7078088105, 8279496937, 9917313608 पर सूचना दी जा सकती है।

अफवाह फैलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार कैंट क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाह पर गौर करते हुए वन विभाग की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान जारी है वहां पर कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि अभी तक तेंदुआ कैंट में होने के अभी तक कोई भी निशान नहीं मिल पाए हैं।

डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि देखने में आ रहा है की लगातार तेंदुए को लेकर फर्जी वीडियो वायरल की जा रही है। वन विभाग की ओर से अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img