- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान नेताजी के जीवन पर आचार्यों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महान क्रान्तिकारी का जीवन चरित्र युवाओं के लिए अनुकरणीय है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन से हुआ। आचार्य सोमदत्त द्वारा प्रस्तुत मोहक गीत के उपरान्त मुख्य वक्ता आचार्य पुष्पेन्द्र ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए चिरस्थायी रूप से प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा देश के नागरिकों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
वर्तमान में ऐसे महान क्रान्तिकारी का जीवन चरित्र युवाओं के लिए अनुकरणीय है। हम सभी भारतवासी उनके द्वारा किये गये कार्यो के हमेशा ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर आचार्य मोहर सिंह, अरविन्द कुमार, नीटू कश्यप, मधुबन शर्मा, योगेन्द्र सैनी, अंकुर कुमार, ब्रिजेश सैनी, विकास शर्मा, अशोक सोम, बिजेन्द्र सिंह, सुभाषचन्द, सतेन्द्र कुमार, सीताराम, नितिन कुमार, प्रदीप कुमार, अंकित भार्गव, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।