- पुलिस ने एक कार, दो बाइक व शराब बनाने का सामान किया बरामद
- पकड़ी गई देशी शराब की कीमत पांच लाख रुपए, दो अभियुक्त फरार
जनवाणी ब्यूरो ।
बिजनौर: शिवालाकला पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए है। पुलिस ने फैक्ट्री से 25 पेटी फाइटरी मार्का शराब, 12 कैन अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
पुलिस व स्वाट टीम ने थाने के गांव मुराहट के जंगल में गुरूवार की रात छापेमारी की। पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री से थाना शिवालाकला के गांव मुराहट निवासी अनित कुमार उर्फ चुनिया पुत्र सुरेंद्र सिंह, नूरपुर के गांव चांगीपुर निवासी गुड्डू पुत्र चंद्रभान व जिला बुलंदशहर के थाना नरसैना के मोहल्ला दतिया वाला बुगरासी निवासी देशराज पुत्र मुख्तियार सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने फैक्ट्री से फाइटर मार्का 1125 पव्वे, 600 लीटर अपमिश्रित शराब, दस किलो यूरिया, ढक्कन पेकिंग मशीन, एक टंकी, 22 पैकेट ढक्कन, 14 पैकेट में खाली पव्वे, तीन कैन कैमिकल, एक तीव्रता मापक यंत्र, दो टेप, फाइटर मार्का व क्यूआर कोड रेपर, चार मोबाइल, रंग का डिब्बा, 80 टीन कंसतर, 40 शीशी सेनेटाइजर, दो बाइक व एक कार बरामद की है।
एसपी डा धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
उन्होने बताया कि अरविंद पर एक दर्जन, अनित कुमार व अंकुल पर चार-चार तथा गुड्डू व देशराज पर एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शराब तैयार की जा रही थी। यह सभी कारोबार अरविंद का है, वे सब यहां काम करते थे।
नेचुरल एल्कोहल से तैयार करते थे शराब
एसपी ने बताया कि अभियुक्त एनए कैमिकल (नेचुरल एल्कोहल) से शराब तैयार करते थे। एल्कोहल की एक बूंद में शराब का एक पव्वा तैयार हो जाता था। यह कैमिकल जिला रामपुर से लाया जाता था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
शिवालाकला थानाध्यक्ष राजीव चौधरी, एसआई मानचंद, संजीव कमार, उमेश कुमार, कांस्टेबल, हरेंद्र, नितिन कुमार, शहजाद, विवेक कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मनोज परमार, एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल खालिद, रईस अहमद, अरूण कुमार, राजकुमार नागर, मोहित शर्मा व विकास बेंसला मौजूद रहे। एसपी ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए दस हजार रूपए इनाम दिया है।