जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को गुरूग्राम में स्थित एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मॉल में एक धमकी भरा ईमेल आया है।
दरअसल, प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम और बाम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंची। वहीं, आगे की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।