जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सिर्फ बीजेपी से ही नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारे हैं। एक उनका अपना है, एक ईडी का है, एक सीबीआई का है और एक इनकम टैक्स का है। इन सबके खिलाफ हमें जीतना है।
कांग्रेस में सभी समुदायों के लोग
आगे मल्लिकार्जुन कहते है कि, कांग्रेस में सभी समुदायों के लोग हैं। बीजेपी किसी को पास भी नहीं आने देती। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रित नहीं किया। बीजेपी सिनेमा उद्योग के लोगों को बुलाया। आपने राष्ट्रपति मुर्मू को क्यों नहीं बुलाया वह राष्ट्रपति हैं, आपने राष्ट्रपति का अपमान किया।
https://x.com/ANI/status/1705518251944612083?s=20
नई संसद भवन के लिए जब नींव रखी गई तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया था। क्योंकि वह ‘अछूत’ हैं। अगर नींव किसी ‘अछूत’ ने रखी होती, तो उन्हें इसे ‘गंगाजल’ से धोने की जरूरत पड़ती।