- सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी का जगह-जगह हुआ फूल-मालाओं से स्वागत, मिला समर्थन
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: मेरठ कैंट विधानसभा में मिशन कम्पाउंड व सोतीगंज में डोर-टू-डोर जनसंपर्क में महिलाओं बच्चों सहित जनता द्वारा मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत का फूल मालाओं के साथ जोरदार भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क के दौरान मनीषा अहलावत एवं गठबंधन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 10 फरवरी को नल के सामने वाली बटन दबाकर मनीषा को विजयी बनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर नरेश चौधरी, चरनजीत सिंह, रोहित, पादरी पारितोष नोयल, रोहित सिंह, ननली चरण, वाल्टर सोलोमन, सैमविल डेविड, आनंद पॉल, जॉन वॉकी, रार्बट, सिस्टर मैरी, विनसन, टेरिनस, एलिस, प्रांजल, क्रिस, हाजी बुल्लन, राशिद, मो. इरफान, रहमान, मतीन, आरिफ, सलमान, आदि शामिल रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1