नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। देशभर में 1 जुलाई 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी, खर्चों और सुविधाओं पर पड़ेगा। रेलवे टिकट से लेकर बैंकिंग, पैन कार्ड नियम, क्रेडिट कार्ड भुगतान और यहां तक कि पुराने वाहनों और गैस सिलेंडर की कीमतों तक में बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन नए नियमों का विस्तार से असर—
रेलवे किराए में बढ़ोतरी और तत्काल टिकट नियम सख्त
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और नॉन-एसी क्लास में किराया बढ़ेगा:
नॉन-एसी श्रेणियों में 1 पैसा/किमी
एसी क्लास में 2 पैसे/किमी की दर से किराया बढ़ेगा
500 किमी से कम की यात्रा पर कोई बदलाव नहीं, पर इससे अधिक दूरी पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
तत्काल टिकट बुकिंग अब केवल आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट से ही संभव होगी।
एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
पैन कार्ड नियमों में बदलाव
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य।
पहले से मौजूद पैन-आधार को 31 दिसंबर 2025 तक लिंक करना जरूरी।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान का नया सिस्टम
अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से किया जा सकेगा।
इससे PhonePe, BillDesk, CRED जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स पर असर पड़ेगा।
फिलहाल केवल 8 बैंकों ने BBPS पर यह सुविधा शुरू की है।
बैंकिंग नियमों में बदलाव
ICICI बैंक:
दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार से अधिक निकासी पर
₹23 प्रति वित्तीय लेनदेन
₹8.5 प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन का शुल्क
HDFC बैंक:
ऑनलाइन गेमिंग पर ₹10,000 से अधिक खर्च करने पर 1% अतिरिक्त शुल्क
वॉलेट ट्रांसफर शुल्क:
पेटीएम जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में ₹10,000 से अधिक ट्रांसफर पर 1% चार्ज
दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन
1 जुलाई से लागू:
10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन दिल्ली में फ्यूल नहीं भरवा पाएंगे।
यह नियम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा लागू किया गया है।
GST रिटर्न फाइलिंग के नियम सख्त
GSTR-3B फॉर्म अब नॉन-एडिटेबल होगा
टैक्स डिटेल्स GSTR-1 और 1A से स्वतः भरेंगी
गलती या देरी पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान
उद्देश्य: पारदर्शिता और टैक्स धोखाधड़ी रोकना
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी की जाएंगी
पिछली बार केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था
घरेलू एलपीजी (14 किलो) की कीमत 1 अगस्त 2024 से स्थिर बनी हुई है