Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

ग्राम पंचायतों में कराये अनेकों कार्य: सत्यवीर

  • डोर-टू-डोर मांगे वोट, मिल रहा भारी समर्थन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: किठौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने शनिवार को क्षेत्र में कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट अपील की। बैठक में लोगों को संबांधित करते हुए किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से मैं और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा।

उनके ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम विधायक ने किया है। किठौर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के कार्य पिछले पांच सालों में हुए है। तीनों ब्लॉक खरखौदा, माछरा और रजपुरा में चहुंमुखी विकास हुए हैं।

काली नदी समेत कई मुद्दों को सीएम के सामने रखा गया। जिस पर ऐक्शन लिया गया। शनिवार को रजपुरा ब्लॉक के गांव गोकुलपुर, कमालपुर, हसनपुर, किनानगर, मेदपुर, गांवड़ी, पचगांव पट्टी, गढ़ी, खेड़की सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक व जनसंपर्क किया।

यहां किरणपाल सिंह तोमर, मनोहर प्रधान जिठौली, दीपक तोमर समयपुर, मोनू तोमर (किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष), भंवर सिंह तोमर, रोबिन गुर्जर, संजय प्रजापति (सदस्य माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार), देवेंद्र गुर्जर, अमित त्यागी माछरा, अनिल प्रधान, सरदार जय सिंह, नईम तोमर, कौशल चौहान (रजपुरा ब्लॉक प्रमुख), दिग्विजय चौहान, विशाल चौधरी पसवाड़ा, मैनपाल गुर्जर डेरियो, धर्मेंद्र खटाना हसनपुर, रमन कौशिक, पप्पू गुर्जर सेतकुआं, आदेश त्यागी बिजौली, फिरेराम गुर्जर, अमित धनतला, राजू भड़ाना, नीरज चौधरी अमरपुर प्रधान, अरविंद तोमर, ओमपाल सिंह तोमर, विमला जाटव (महिला मोर्चा), चौधरी भोपाल सिंह, किशन प्रधान कमालपुर, हरेंद्र भड़ाना, राहुल मावी चंदपुरा, अशोक पोसवाल, बृजेश चौहान, गीता चौधरी, महताब नागर, अंकुर पाबला, धीरज त्यागी (किठौर मीडिया प्रभारी) एवं देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img