Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

बाजार सजकर तैयार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

  • धनतेरस पर सोना, चांदी, झाड़ू, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेना शुभ माना जाता है

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देशभर में धनतेरस का पर्व आज मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजार सजकर तैयार है। शहर के प्रमुख बाजारों में मेला लगेगा व बाजार रंगबिरंगी लाइट से जगमगाएंगे। धनतेरस पर सोना, चांदी, झाड़ू, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेना शुभ माना जाता है। सालभर के इस त्योहार को लेकर व्यापारियों में उत्साह है। शहर में इलेक्ट्रॉनिक, आॅटोमोबाइल, सराफा, झाड़ू कारोबार व बर्तन कारोबारियों की दुकानें नए-नए डिजाइन के उत्पादों से सज चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने पर लकी ड्रा, गिफ्ट, कैशबैक, आॅफर, छूट ग्राहकों को आज दी जाएगी।

इस बार अधिक व्यापार होने की संभावना

लाल बर्तन भंडार के संचालक रजा बताते है कि बर्तन कारोबारी को पिछली बार से अधिक व्यापार होने की संभावना है। दीपावली पर इस बार धनतेरस से पहले ही अच्छी बिक्री देखने को मिली। धनतेरस पर आज ढाई करोड़ से अधिक कारोबार होने की संभावना है।

गाड़ियों का स्टॉक फुल

टोयटा शोरूम के मालिक ऋषि बताते है कि आज लगभग 600 गाड़ियों की डिलीवरी होगी। ग्राहकों के लिये पहले से शोरूम में गाड़ियों का स्टॉक फुल कर लिया गया है। जिससे सभी ग्राहकों को आज डिलीवरी दे दी जाए। इस बार आॅटोमोबाइल को पांच करोड़ का कारोबार होने की सम्भावना है।

त्योहारी सीजन में कारोबार अच्छा

खंदक बाजार के प्रधान अंकुर गोयल ने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन में कारोबार बहुत ही अच्छा है। व्यापारियों में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर काफी उत्साह है।

3000 झाडू की सप्लाई

गांव राली चौहान निवासी सोनिका घर से ही झाड़ू बनाने का कारोबार करती है। वो बताती है कि धनतेरस के लिये शहर और आसपास के जिलों में 3000 झाड़ू सप्लाई की है। पिछले साल से इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

सोने-चांदी के सिक्कों की डिमांड

बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के पहले से ही इस सीजन में बाजार अच्छा चल रहा है। इस बार चांदी के गिफ्ट आइटम, सोने-चांदी के सिक्के की डिमांड है। चांदी के दाम बढ़ने का फर्क केवल वस्तु के वजन पर पड़ा है।

कार लेकर घर से निकलने से पहले कर लें रूट की जानकारी

मेरठ: सीएम योगी का आगमन और धनतेरस व दीपावाली के चलते रूट डायवर्जन प्लान को देखकर ही घर से निकलें। कार लेकर निकल रहे हैं तो पहले जान ले कि कहां से निकलना है। 29 अक्टूबर को धनतेरस से रूट डायवर्जन रहेगा। यह 31 अक्टूबर की रात तक जारी रहेगा। रूट डायवर्जन के चलते यातायात पुलिस सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी। दिल्ली-गाजियाबाद रूट की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 होकर रोहटा रोड, रेलवे ओवरब्रिज, मूकबधिर स्कूल रोड से बाएं मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर भैंसाली बस अड्डे पर पहुंचेंगी। इसी रास्ते से वापस भी जाएंगी।

सोहराब गेट बस अड्डे की रोडवेज बसें, जिन्हें भैंसाली बस अड्डे आना है, वे गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे, सूरजकुंड पुलिया, साकेत चौराहे, बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहे, औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने से बस अड्डे तक पहुंचेगी। ये बसें औघड़नाथ मंदिर, मूकबधिर स्कूल, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर बस अड्डे पर आ सकेंगी।

टीपी नगर पुलिस ने तीन लाख की अवैध शराब नष्ट की

मेरठ: टीपी नगर पुलिस ने सोमवार को उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार करीब तीन लाख रुपये की अवैध शराब निरस्त की। पुलिस ने बताया 2021 से 2023 तक पकड़ी गई अवैध शराब भारी मात्रा में एकत्रित हो गई थी। जिसके बाद थाना पुलिस ने खाली स्थान पर जेसीबी से गड्डा खुदवाकर अवैध शराब निरस्त की कार्रवाई की गई।

जसड़-जैनपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

सरूरपुर: डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगवीर चौधरी व दीपक कुमार आदि के साथ टीम लेकर जैनपुर, जसड़, कालंद, लावड़, दौराला और आदि कई गांव में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने लगभग 15 मिठाई छेने, मावे व रसगुल्ला आदि के सैंपलिंग करते हुए जांच के लिए भेजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगवीर चौधरी ने बताया कि इस दौरान जर जैनपुर में लगभग दो कुंतल दूषित मिठाई नष्ट कराई। टीम ने सरसों के तेल, मावे सहित कई अन्य खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग करते हुए जांच की और सैंपलिंग करके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगवीर चौधरी ने बताया कि छापेमारी कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

चेकिंग में हजारों कीमत के पटाखे बरामद

मेरठ: लिसाड़ीगेट पुलिस ने सोमवार की रात लिसाड़ीगेट चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक अधेड़ को करीब 30 हजार कीमत के पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के वीर नगर निवासी अरुण पुत्र बसंत स्कूटी से दो कट्टों में पटाखे लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसको रोक लिया। चेकिंग में दो कट्टों में भरे पटाखे बरामद किए गए। बसंत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img