जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जमकर टप्पणी की है। सीएम ममता ने कहा कि मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता है कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है।
हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I have to be alert all the time lest BJP incites riots. They don't understand that the people of Bengal don't like violence. Rioting is not Bengal's culture. We don't riot, general public doesn't incite riots. When BJP can't on its… pic.twitter.com/cKIuPjli1y
— ANI (@ANI) April 4, 2023