Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

एमडीए ने ग्रीन बेल्ट में चलाया अवैध निर्माण पर बुलडोजर

  • आठ बडेÞ निर्माणों पर गरजा एमडीए का पीला पंजा, ध्वस्तीकरण के दौरान पीएसी रही तैनात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) का ग्रीन बेल्ट में अभियान बुधवार को भी जारी रहा। ग्रीन बेल्ट में बने आठ बड़े निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान पीएसी मौजूद रही। दरअसल, मंगलवार को एमडीए कर्मचारी को ध्वस्तीकरण के दौरान बंधक बना लिया था। इसके बाद एमडीए अधिकारी व इंजीनियर डर गए थे। इसके बाद ही यह मांग की गई थी कि ध्वस्तीकरण के दौरान पीएसी की मौजूदगी रहनी चाहिए। फिर भी बवाल की संभावना व्यक्त की गई थी।

अभियान की शुरुआत बागपत रोड पर की गई। इसके साथ ही एनएच-58 पर सीएनजी पंप के पास ग्रीन वर्ज में चेतन प्रकाश ने टाइल्स का कारोबार कर रखा था। 110 मीटर में अवैध निर्माण किया गया था, जिसे ध्वस्त कर दिया। दिनेश कुमार का करीब 300 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था। इस निर्माण पर एमडीए इंजीनियरों ने बुलडोजर लगाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

10 6

इरफमान ने भी राजस्थान मार्बल के नाम से बाइपास पर करीब 300 मीटर ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे एमडीए ने गिरा दिया। शिवकृपा मार्बल्स के मालिक दिनेश ने भी बाइपास पर करीब तीन सो मीटर जमीन में अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे एमडीए इंजीनियरों ने फोर्स की मौजूदगी में गिरा दिया। ब्रिजेश का शिव शक्ति मार्बल्स के नाम से डाबका रोड पर अवैध निर्माण किया गया था। इस पर भी एमडीए इंजीनियरों ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। दीपक ने श्रीराम मार्बल्स के नाम से करीब तीन सौ गज जमीन में अवैध निर्माण कर ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर रखा था।

इस पर भी एमडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। दीपक कुमार श्रीराम मार्बल्स ने ग्रीन बेट में निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था। इस निर्माण को भी एमडीए ने ध्वस्त कर दिया। इसी तरह से रामानुज धर्म कांटा रोहटा रोड फ्लाई ओवर के पास 50 गज में अवैध निर्माण किया गया था, जिसे गिरा दिया। भोपाल सिंह ने महादेव मार्बल मैन रुड़की रोड पर करीब चार सौ वर्ग गज जमीन में अवैध निर्माण किया गया था, जो ध्वस्त कर दिया।

11 6

बागपत रोड पर तीन दुकानों को फोर्स की मौजूदगी में गिरा दिया। इस तरह से यहां पर थोड़ा विरोध भी हुआ, लेकिन फोर्स इतनी भ्थी कि एमडीए इजीनियरों ने निर्माण पर बुलडोजर को चलाने का क्रम जारी रखा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी मनोज तिवारी, अवर अभियंता महादेव शरण, सर्वेश गुप्ता, मनोज सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img