- जनवाणी ने उठाया था अवैध निर्माण का मुद्दा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को मृत्युंजय हॉस्पिटल की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सील लगा दी। मेरठ विकास प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम आज छिपी टैंक स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर पहुंची, जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सील की कार्रवाई कर दी।
जोनल अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि मृत्युंजय हॉस्पिटल की बिल्डिंग का अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है, जिस पर सील लगाने की कार्रवाई की गई है। कहा गया कि 60 वर्ग गज क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हॉस्पिटल के अंदर पुराने निर्माण को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है, जिसको सील किया गया है।
बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी विपिन कुमार, अवर अभियंता वेद प्रकाश अवस्थी और जोन डी के स्टाफ मौजूद रहा। सील के निर्माण को थाना लालकुर्ती की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। पुरानी बिल्डिंग को लेकर भी विवाद पैदा हो गया था। उसकी फाइल तक एमडीए से गायब हो गई थी।