- शताब्दीनगर में वीसी के निर्माणाधीन बंगले का मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वर्षों से मेरठ विकास प्राधिकरण शताब्दीनगर में बनाए गए प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आवास को नीलाम करने के लिए बार-बार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन यह आवास नीलाम नहीं हुआ। अब मेरठ विकास प्राधिकरण ने वीसी के निर्माणाधीन आवास को नीलाम करने से इंकार कर दिया हैं। आलीशान यह बिल्डिंग अब नीलाम नहीं होगी, बल्कि इसे कम्युनिटी सेंटर का रूप दिया जाएगा। इसमें विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे । यह भी प्रयास होगा कि इसमें जितनी बड़ी बिल्डिंग और आलीशान बिल्डिंग बनी है, इसमें फिल्म की शूटिंग भी कराने के लिए अनुमति दी जाएगी।
दरअसल, तत्कालीन प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेश यादव के समय में शताब्दी नगर में प्राधिकरण उपाध्यक्ष का आवास बनाने को बोर्ड से स्वीकृति ली गई थी। इसके बाद ही प्राधिकरण ने यहां पर करीब पांच हजार वर्ग मीटर जमीन में वीसी का बंगला तैयार किया जा रहा था। बिल्डिंग बन रही थी, लेकिन बीच में ही तत्कालीन कमिश्नर रहे डा. प्रभात कुमार ने इस बिल्डिंग का निर्माण रुकवा दिया था। उनका तर्क था कि 20 करोड़ रुपये वीसी आवास पर कैसे खर्च किये जा सकते हैं? उन्होंने कहा कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष को इतनी आलीशान बिल्डिंग बनाने की जरूरत नहीं है, जिस पर 20 करोड़ खर्च होंगे।
इसके बाद से यह बिल्डिंग नीलामी में लगा दी गई थी, लेकिन किसी भी प्राइवेट व्यक्ति ने इस बिल्डिंग को खरीदने के लिए अर्जी नहीं लगाई। इसी वजह से यह बिल्डिंग पिछले छह साल से नीलाम ही नहीं हो पाई। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने इसको नीलाम करने की बजाय इसको ठीक-ठाक करा कर कम्युनिटी सेंटर में तब्दील करने की प्लानिंग तैयार की है, ताकि कम्युनिटी सेंटर से मेरठ विकास प्राधिकरण को राजस्व प्राप्त होगा। इस दिशा में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने काम आरंभ कर दिया है। क्योंकि प्राधिकरण शताब्दी नगर में आवासीय कॉलोनी भी डवलप कर रहा है, जिसके चलते यहां रैपिड रेल का भी स्टेशन बन रहा है, जिसके लिए प्राधिकरण ने ही भूमि भी उपलब्ध कराई है। माना जा रहा है कि अब शताब्दीनगर के दिन बदलने वाले हैं।