Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

एमडीए आवास विकास के अवैध निर्माणों पर लगाएगा सील

  • चुनाव से पूर्व आवास विकास की ओर से सौंपी गई थी लिस्ट
  • चार और निर्माणों की फाइल एमडीए भेजी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एमडीए की ओर से जल्द ही आवास विकास क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी। इन अवैध निर्माणों से संबंधित फाइलें चुनाव से पहले ही एमडीए पहुंच चुकी थी, लेकिन चुनावों के चलते यहां कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब आने वाले दो तीन दिनों में एमडीए की ओर से यहां बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उधर आवास विकास की ओर से चार अवैध निर्माणों की फाइल और एमडीए भेजी गई है। उधर, कमिश्नर ने भी शुक्रवार को अधिकारियों को अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

आवास विकास क्षेत्र की बात करें तो यहां शास्त्री नगर क्षेत्र में काफी संख्या में अवैध रूप से निर्माण किये जा रहे हैं। इन अवैध निर्माणों को करने वालों को आवास विकास पहले भी कई बार नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन यहां कार्य नहीं रोके जा रहे थे। शास्त्रीनगर डी-1 में डिलीसियस स्वीट्स के नाम से आवासीय में कमर्शियल निर्माण बनकर तैयार हो चुका था। जबकि विभाग की ओर से यहां कई बार नोटिस भेजा गया।

मजबूरन अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्य रुकवाना पड़ा और अब इसकी फाइल एमडीए पहुंच चुकी है। इसके अलावा शुक्रवार को भी चार से अधिक फाइलों को कार्रवाई के लिये भेजा गया है। जेई दुजई राम ने बताया कि उनकी ओर से कई बार डिलीसियस वालों को नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन यहां निर्माण जारी रहा।

इसके अलावा एल ब्लॉक में भी कई निर्माण ऐसे हैं। जिनकी फाइलों को एमडीए भेज दिया था। चुनावों के कारण इन निर्माणों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब जल्द ही एमडीए की ओर से इन निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी। सोमवार से यह अभियान शुरू किया जा सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img