Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेरठ कैंट विधानसभा: गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने फाजलपुर में मांगा समर्थन

मेरठ कैंट विधानसभा: गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने फाजलपुर में मांगा समर्थन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के फाजलपुर में शिव मन्दिर के पास गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन चन्द्रभान वर्मा ने किया जनसभा को सम्बोधित करते हुए चन्दरभान वर्मा, आरती मलिक, डालचन्द्र प्रधान, रविन्द्र प्रेमी, मास्टर महरूद्दीन आदि ने कहा कि दमनकारी सरकार को जब पिछले 25-30 वर्षों से उनका गढ़ माने जाने वाली कैंट विधानसभा इनके हाथ से जाती दिख रही है तो इनके बड़े-बड़े राष्ट्रीय व प्रेदश स्तरीय नेता जो विगत पांच वर्षों में मेरठ आकर भी नहीं भटके आज वो घर-घर पर्चे बाँटने को मजबूर हैं।

14 20

संदेश साफ है कि इस बार जनता जाग चुकी बदलाव चाहती है। गठबंधन की स्वच्छ छवि, उच्च शिक्षित व सशक्त महिला प्रत्याशी मनीषा अहलावत को अपना समर्थन दें। मनीषा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये लोग इस तरह बौखलाए हुए हैं कि योगी व स्मृति इरानी को घर-घर पर्चे बांटने पड़ रहे हैं। इनकी हार निश्चित है और मेरठ कैंट में जनता इस बार विकास और बदलाव के लिए जनता मन बना चुकी है।

19 13

जिसका स्पष्ट उदाहरण कैंट के हर क्षेत्र से हमें मिलने वाला अपार स्नेह व समर्थन है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि कैंट को समृद्ध बनाने में सहयोग प्रदान करें। जनसभा के पश्चात फाजलपुर क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर जनसंपर्क किया।

22 11

इस दौरान समीर शाहिद पठान, आमिर चौधरी, मजर खान, रविन्द्र प्रेमी, राजेश वर्मा, मुम्तियाज, नकीब, गुड्डू सैफी, गुफरान, इमरान, जुल्फिकार, अजीज सैफी, टोनी, राजेन्द्र, रामपाल, मोहसिन, धरमवीर, महरूद्दीन, शमीम खान, गुड्डू भाई, योगेश राणा, शमशेर मलिक, सर्वेश पुण्डीर, आरती मलिक, प्रेमादेवी, जाहिर खाँ, असमां, सिमरन, सरताज, सलमा आदि स्थानीय लोग व गठबंधन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

16 21 17 20 18 17 20 13 21 14 22 12

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments