Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

मेरठ पुलिस की खुली कलई, महिला सुरक्षा के दावे फेल!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। …आखिर अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए लड़ने वाले एक पिता ने अस्पताल में जिंदगी से हार गया और पांच दिन बाद दम तोड़ दिया। मगर, पुलिस इस पूरे प्रकरण पर फिलहाल कोरम ही पूरा करती दिखी। बताया गया है कि इस पूरे प्रकरण में पांच लोग आरोपी हैं मगर, पुलिस ने सिर्फ एक के विरूद्ध ही मुकदमा दायर कर उसे गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारी की खानापूर्ति कर ली। अब ऐसे में हर पिता को अपने बेटियों की चिंता फिर से सताने लगी है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बेटी की इज्जत के लिए लड़ने वाले पिता ने पांच दिन बाद दम तोड़ दिया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी सलमान ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। वह तभी से निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। दोपहर चार बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छेड़छाड़ और जानलेवा हमले के मुकदमे को हत्या की धाराओं में दर्ज कर लिया है।

लोहिया नगर क्षेत्र के गांव निवासी युवती(20) 16 जून को दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार पर खड़े गांव के ही युवक ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर दी। युवती ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवती का भाई और बहनोई दुकान पर पहुंचे और आरोपी से छेड़छाड़ का विरोध जताया। तभी युवती के पिता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया।

वह बेहोश होकर गिर गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ितों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गांव निवासी सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

युवती के पिता के सिर में गंभीर चोट के चलते उन्हें पांच दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनकी माैत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। आज पोस्टमार्टम होगा।

पीड़ित पक्ष बुधवार को एसएसपी कार्यालय भी पहुंचा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पांच थे, लेकिन सलमान का नाम ही मुकदमे में दर्ज किया गया। ऐसे में आरोपी उन्हें मुकदमे समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पिता की मौत के बाद बृहस्पतिवार को लोहिया नगर थाने पहुंचे पीड़ितों ने पांचों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

इस छात्रा से भी छेड़छाड़

जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीबीए की छात्रा का गांव के ही मनचले ने काॅलेज जाना मुश्किल कर दिया। आरोपी कॉलेज जाते समय छात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। नानी, मामी, मामा और भाई को फोन कर जान से मारने की धमकी देता है। छात्रा ने आरोपी से जान और इज्जत को खतरे की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। जानी पुलिस ने आरोपी प्रशांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सिर्फ एक के नाम लिखी रिपोर्ट

पीड़ित पक्ष बुधवार को एसएसपी कार्यालय भी पहुंचा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पांच थे, लेकिन सलमान का नाम ही मुकदमे में दर्ज किया गया। ऐसे में आरोपी उन्हें मुकदमे समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पिता की मौत के बाद बृहस्पतिवार को लोहिया नगर थाने पहुंचे पीड़ितों ने पांचों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img