Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

गौकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी को ज्ञापन सौंपा

  • आरोपियों पर रासुका लगा संपत्ति की जांच कराने की मांग
  • हिन्दू युवावहिनी ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

जनवाणी ब्यूरो |

नांगल सोती: हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किरतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में फरार हुए गौकशी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नांगल थाना प्रभारी को सौंपा गया।

गुरुवार को स्थानीय हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देकर गौकशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 18 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर की गयी पुलिस की कार्रवाई में किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के बाग में छापा मारकर करीब आठ लोगों को गौकशी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया था।

इस दौरान किरतपुर के मौहल्ला राधनान निवासी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अब्दुल मन्नान, मौहल्ला मीठा शहीद निवासी अतीक कुरैशी, फरीद तथा ग्राम लाड़पुरा निवासी वासिद फरार हो गए। ज्ञापन में मांग की गयी है कि चेयरमैन अब्दुल मन्नान तथा उसके साथियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए तथा उक्त लोगों की संपत्तियों की भी जांच कराकर कुर्क किया जाए।

साथ ही ज्ञापन में उक्त लोगों को संरक्षण देने के लिए सामने आने वाले जनप्रतिनिधियों की भी संपत्तियों की जांच कराए जाने की मांग की गयी है। वही हिन्दू युवाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गौकशी के आरोपियों के साथ सख्ती बरतने के साथ लापहरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के साथ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन का नेतृव हिन्दू युवा वाहिनी के युवा नेता मनोज अहलावत और अतुल अग्रवाल ने किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img