- वाहनों के अतिक्रमण से दुर्घटना होने का अंदेशा व्यक्त किया
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: नगर के हाईवे मार्गो पर सड़क के दोनों किनारे पर खड़े भारी वाहनों से हो रहे अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को चिह्ति कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं इन वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना होने की आशंकीा व्यक्त की गई।
जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी एवं शैलेन्द्र चौधरी एड. के नेतृत्व में तहसील पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि रेडियो स्टेशन से लेकर बिहारी चौराहा एवं पुकार टाकीज रेलवे फाटक के दोनों साईडो में ट्रक समेत अन्य वाहन अवैध रूप से खड़े होने से हो रहे अतिक्रमण से दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की।
ज्ञापन में कहा गया है कि आते जाते वाहनों व राहगीरों को अवैध रूप से खड़े वाहनों से परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण बढ़ाने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।