Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

मंत्री नन्दी ने यूनाइटेड ग्रुप में सेंटर ऑफएक्सीलेंस का किया उद्घाटन

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगएंड रिसर्च नैनी प्रयागराज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटनकिया। जिसका संचालन नोएडा स्थित भारत की सबसे बड़ी ई-मोबिलिटी, अनुसंधान एवं विकास और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली कम्पनी आईएसआईईइंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा। जिसका उद्देश्य भारत सरकार केआत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों केविकास, अनुसंधान और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि यूनाइटेड ग्रुप की इस पहल से प्रयागराज और पूर्वांचल क्षेत्र केयुवाओं को अपने तकनीकी कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर पैदाहोंगे। मंत्री नन्दी ने कहा कि वर्तमान में ई-वाहनविकसित करना समय की मांग बन गया है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन न केवल ईंधन की खपतको कम करेंगे बल्कि पर्यावरण को भी बचाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने युवाओं को सफलता के कुछ मंत्र भीदिए।

उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सफलता के लिए शॉर्टकट तरीके नअपनाएं। जीवन में सफल होने के लिए समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करें।उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यूजीआई प्रबंधन कीभी सराहना की।

मंत्री नन्दी ने फीता काट कर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काउद्घाटन किया। इस अवसर पर यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रेसिडेंटडॉ जगदीश गुलाटी, वाइसचेयरमैन सतपाल गुलाटी और वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी, आईएसआईई इंडियाप्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद गुप्ता और निदेशक,एलायंस पार्टनरशिप शुभंकर चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। डीन, कॉर्पोरेट एण्ट इंडस्ट्री रिलेशन्स, यूजीआई डॉदिव्या बरतरिया ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img