- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- महिला को नहीं थी कोई संतान
- मृतका की बहन की तहरीर पर दो पर एफआईआर दर्ज
- गिरफ्तारी को तीन टीम का गठन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर/ हल्दौर: गांव बिलाई में एक मालकिन और नौकर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला को कोई संतान नहीं थी। नौकर कई सालों से बिलाई में रह रहा था। मृतका की बहन की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस की माने तो थाना हल्दौर के गांव बिलाई में चन्द्रकला 65 वर्ष के पति कल्याण सिंह चौहान की मृत्यु करीब 14 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उनके कोई भी संतान नहीं है। चन्द्रकला के नाम पर करीब आठ बीघा जमीन है। ग्राम बिलाई का ही अमर सिंह उम्र 75 वर्ष पुत्र टेका सिंह पिछले 35-40 वर्ष से चंद्रकला के घर पर नौकर के रुप में कार्य करता था तथा घर पर ही रहता था।
मंगलवार की रात को श्रीमती चंद्रकला व अमर सिंह घर के बरामदे में चारपाई पर लेटे हुये थे तभी बदमाशों द्वारा दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीण रंजन, क्षेत्राधिकारी नगर धामपुर द्वारा फील्ड यूनिट व सर्विलांस टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मृतका चंद्रकला की बहन ने तहरीर दी कि मनोज व लवकुश पुत्रगण स्व. नागेन्द्र (चंद्रकला का जेठ) हाल निवासी ग्राम मुकरपुरी थाना स्योहारा जनपद बिजनौर की नजर चंद्रकला की जमीन पर थी, उसे शक है कि जमीन के लिये ही चंद्रकला व नौकर अमर सिंह की हत्या मनोज व लवकुश ने की होगी।
इसके बाद तहरीर के आधार पर थाना हल्दौर में मु0अ0सं0 86, 22 धारा 302 भादवि बनाम मनोज व लवकुश पंजीकृत किया गया है। घटना के शीघ्र खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है। शवों को पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।