Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

शाहजहांपुर में होगी ‘मिठासगोष्ठी‘

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आरभूसरेड्डी ने प्रदेश के उप्र गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुरद्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट की एक निष्पक्ष एवंपारदर्शी व्यवस्था दी गई है। इस व्यवस्था के तहत किसान अब घर बैठे गन्ना विकासविभाग की वेबसाइट पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है। इससे किसानोंको मिनी गन्ना सीड किट के लिए शाहजहाँपुर तक की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। किसानों कोउप्र गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर अथवा अन्य केन्द्र जोसम्बन्धित कृषक के निकट होगा, से वांछित किस्म का बीज उपलब्धकरा दिया जायेगा।

भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसान उप्र गन्नाशोध परिषद,शाहजहाँपुर पर प्रत्येक वर्ष मिठास गोष्ठी का आयोजन किया जाता है,जिसमें अनुमान से काफी अधिक संख्या में कृषकों के आने व मिनी गन्नासीड किट की मांग के दृष्टिगत विभाग द्वारा यह व्यवस्था बनायी गयी है। इस व्यवस्थाके तहत समस्त कृषकों को उनके मांग के अनुरूप मिनी गन्ना सीड किट की व्यवस्थासुनिश्चित होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि भूसरेड्डी नेयह भी बताया कि इस वर्ष 4 मार्च को आयोजित होने वाले मिठासगोष्ठी में नवीन गन्ना किस्म को.शा. 17231 एवं को.शा. 16233का मिनी गन्ना सीड किट का वितरण ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही कियाजायेगा। अतः किसान बन्धु मिठास गोष्ठी में मिनी गन्ना सीड किट प्राप्त करने के लिएऑनलाइन बुकिंग अवश्य करें। ऑनलाइन बुकिंग वाले किसानों को ही मिठास गोष्ठी मेंनवीन किस्मों का मिनी गन्ना सीड किट दिया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img