Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

विधायक प्रदीप बत्रा ने गंगनहर पटरी से जोड़ने वाले मार्ग का उद्घाटन किया

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोत मौहल्ले से गंगनहर पटरी को जोड़ने वाले रास्ते का उद्घाटन किया। मार्ग को बनाने की मांग पिछले कई वषो से चली आ रही थी। इस मार्ग के बनने से सब्जी मंडी में लगाने वाला जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी। इससे 20 हज़ार की आबादी को मिला जाम से निजात मिलेगी।

सब्जी मंडी में पिछले काफी समय से लगातार जाम की समस्या बनी हुई थी। जिसके मद्देनज़र शहरवासियों द्वारा शहर विधायक प्रदीप बत्रा से लगातार इस मार्ग को बनवाने की मांग की जा रही थी। धोबी घाट का भी नवीनीकरण किया गया। शहरवासियों की प्राथमिकताओ को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग का निर्माण करवाया गया।

इससे शहरवासियाे को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सोत मौहल्ले के निवासियाे द्वारा विधायक का इस मार्ग को बनवाने के लिये आभार व्यक्त किया गया।शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि रुड़की के लिए यह एक सौगात है।जिससे की सब्जी मंण्डी व मेन बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा है कि जन सुविधाओं पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है जहां पर भी लिंक मार्ग की आवश्यकता है। वहां पर यह कार्य समय रहते पूरा कराए जाने की कोशिश है। गंगनहर पर सभी करते नए पुलों के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके बाद नागरिकों को आवागमन में और अच्छी सहूलियत हो जाएगी। सर्वे कराया जा रहा है कि शहर में कहां पर और नए मार्ग बना सकते हैं।

इस मौके पर पार्षद संजीव राय, पार्षद आशीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मनोज, सुधीर, अफजल मंगलौरी, सुबोध चौधरी, बाबूराम सैनी आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img