जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार रात प्रकाश में आया है गैस एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी से मोबाइल लूटा। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
राजेश पुत्र सोबरन लाल हाल पता माधवपुरम जो थाने के बराबर भारत गैस एजेंसी पर कार्य करते है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह ट्रांसपोर्ट नगर से गुजरते हुए दिल्ली रोड जा रहे थे। तभी उनके फोन पर कस्टमर का फोन आ गया जैसे ही उन्होंने जेब से फोन निकाला और फोन सुना तभी सामने से दो अज्ञात युवक बाइक सवारों ने उनका मोबाइल छीना और मौके से फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाना टीपी नगर पहुंचे और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अपना मोबाइल ढूंढ निकालने की गुहार लगाई वही पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।