Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

मंसूरपुर मिल में हुआ मॉक ड्रिल

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: बुधवार को धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट- मंसूरपुर में जिला अग्निशमन अधिकारी मुजफ्फरनगर आर.के. यादव एवं मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर की टीम एवं चीनी मिल के अग्निशमन दस्ता द्वारा आग (टारगेट) को कंट्रोल किया गया।

मॉक ड्रिल के मुख्य कंट्रोलर जिला अग्निशमन अधिकारी आर.के.यादव व महाप्रबंधक (प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा रहे। तदुपरांत अग्निशमन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित गणो को आग को कंट्रोल करने से संबंधित मुख्य जानकारियां दी गई व मॉक ड्रिल के दौरान रही विशेषताओं एवं आवश्यक सुधारो पर प्रकाश डालते हुए पूरी टीम को निर्देशित किया गया।वर्तमान समय में आग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और बताया कि जहां पर आग लगने की संभावनाएं हैं वहां पर पूरी सतर्कता बरती जाए।

इस मॉक ड्रिल के सुचारू कार्यान्वयन के लिए चीनी मिल की टीम को बधाई दी।कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (प्रशासन) द्वारा सभी को जागरूक रहने की सलाह दी तथा अग्निशमन दस्ता व आपातकालीन दस्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें हमेशा इसी प्रकार किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है। इस दौरान जिला अग्निशमन टीम में फायरमैन अंकित कुमार, मनजीत सिंह, योगेंद्र यादव तथा चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक (उत्पादन) पवन कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, करण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, सोमेंद्र पांडे, गजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, अशोक कुमार, जतिन पटेल, अग्निशमन दस्ता, आपातकालीन दस्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img