Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsइंदौर में बायो सीएनजी प्लांट का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी

इंदौर में बायो सीएनजी प्लांट का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देशभर में स्वच्छता को लेकर सबसे आगे रहने वाले मध्य प्रदेश के शहर इंदौर ने अब शहर के कचरे को भी ऊर्जा में बदल लिया है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है, जिससे जल्द ही करीब 400 बसें बायो-सीएनजी से चलेंगी. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

प्रोजेक्ट हेड नीतेश त्रिपाठी ने बताया, ‘’जैविक कूड़े को डीप बंकर में लोड करते हैं. फिर वहां से ग्रैब क्रेन से उठाकर प्रीट्रीटमेंटएरिया में यहां मिलिंग होती है. स्लरी में कंवर्ट करते हैं. स्लरी को डायजर्स में डाइजेस्ट करते हैं, उससे बायोगैस बनाते हैं. बायोगैसको स्टोरेज एरिया में ले जाते हैं, जिसमें मीथेन 55-60 होता है फिर उसे गैस क्लीनिंग और अपग्रेडेशन में ले जाते हैं.’’

400 बसें और 1000 से ज्यादा गाड़ियां चलाने की योजना

15 एकड़ में फैला ये प्लांट 150 करोड़ की लागत से बना है. इस परियोजना के जरिए रोज़ाना 400 बसें और 1000 से ज्यादा गाड़ियां चलाने की योजना है. इस प्लांट के जरिए ना सिर्फ पर्यावरण को फायदा पहुंचेगा बल्कि इससे कमाई भी होगी. यह प्लांट पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है, जिससे इंदौर नगर निगम को सालाना 2.5 करोड़ रुपये की आमदनी होगी.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments