Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusसीजन में सबसे गर्म रहा सोमवार, तापमान 40.2 पर पहुंचा

सीजन में सबसे गर्म रहा सोमवार, तापमान 40.2 पर पहुंचा

- Advertisement -
  • अभी नहीं मिलेगी राहत, गर्म रहेगा मौसम
  • गर्मी से न दिन में चैन और न ही रात में मिल रही राहत

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: शहर में गर्मी का रौद्र रूप बढ़ता जा रहा है। लू झुलसा रही है और गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। अभी आगे भी मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे। कहीं-कहीं बौछारें आ सकती है। मौसम के गर्म मिजाज से शहरवासियों को न दिन में चैन है और न ही रात में राहत मिल रही है।

04 16

वेस्ट यूपी में गर्मी का असर तेज हो गया है। अप्रैल की शुरुआत ही भीषण गर्मी के साथ हुई है, जोकि अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। गर्मी के रौद्र रूप के साथ तापमान और लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को झुलसा दिया है। मौसम में गर्मी का असर प्रत्येक दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तामपान 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अधिकतम आर्द्रता 38 व न्यूनतम 21 दर्ज की गई है। सोमवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बढ़ोतरी हुई है। एक्यूआई 247 रिकॉर्ड किया गया। धीरे-धीरे आसपास के जनपदों का भी बढ़ता जा रहा है। जबकि जयभीमनगर में 243, गंगानगर में 237, पल्लवुपरम में 262 दर्ज किया गया।

आफत: छह दिन में चार डिग्री चढ़ा पारा

मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि पिछले छह दिन में दिन का तापमान चार डिग्री चढ़ गया। लगातार दिन के तापमान में बढ़ोतरी से मौसम गर्म हो रहा है। तेजी से बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं के बीच शहरवासी परेशान है, अभी राहत नहीं मिल रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम गर्म रहेगा और गर्मी तेजी से बढ़ेगी।

अनुमान: मई में भी तेज रहेगा गर्मी का असर

इस बार मई माह में दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम में चल रहे अमूल चूल परिवर्तन के चलते अप्रैल के बाद अब मौसम वैज्ञानिकों ने मई में भी भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।

05 20

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मई महीने में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्मी पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक पड़ने के आसार है।

पैर पसार रहा कोरोना, 10 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस हुए 121

कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, दस नए मरीज सामनें आए जबकि तीन मरीजों के ठीक होनें के बाद जिले में कुल एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 121 जा पहुंची है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले से कुल 881 सैंपल जांच के लिए पहुंचे जबकि 917 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव पाए गए

जबकि तीन मरीज ठीक हुए जिसके बाद इस समय जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 121 जा पहुंची है। इनमें से सात मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में जबकि तीन को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं 111 मरीजों को उनके घरों पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।

07 17

नोडल अधिकारी डा. अशोक तालियान का कहना है इस समय कोरोना पूरे देश में फैल रहा है। आम जनता को इससे बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जानें से बचना चाहिए। बच्चों व पचास साल से अधिक उम्र के लोगों को विशेष रूप से सावधान रहनें की जरूरत है। मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही समय-समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग कर संक्रमण से बचा जा सकता है।

यहां मिले नए संक्रमित

सोमवार को मिले 10 नए संक्रमितों में अब्दुल्लापुर, कैंट, जाहिदपुर, खरखौदा, कुंडा, लल्लापुरा, मलियाना, पल्हैड़ा, परीक्षितगढ़ व पुलिस लाइन में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि इनमें से कोई भी कांटेक्ट ट्रेसिंग का मरीज नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments