Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

UP में मानसूनी बारिश ने पकड़ी रफ्तार, 12 जिलों में भारी बारिश का Orange Alert, 55 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

जनवाणी ब्यूरो |

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुरू हुई मानसूनी बारिश का प्रभाव अब प्रदेश के तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों तक फैलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (20 जून) को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में और बढ़ोतरी होगी।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पूर्वी-दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के 12 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें बांदा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं।

इसके अलावा, मध्य और पश्चिमी यूपी के 23 जिलों में येलो अलर्ट है और 55 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बारिश के दौरान तेज झोंकों के साथ हवाएं चलने की भी संभावना है।

फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा बारिश

गुरुवार को फिरोजाबाद में प्रदेश की सबसे अधिक 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

वरिष्ठ वैज्ञानिक की चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश और अधिक व्यापक रूप से सक्रिय होगी।

कहां-कहां ऑरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र

मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी वाले जिले

प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कानपुर, उन्नाव, अमेठी, अयोध्या समेत 55 जिले इस अलर्ट की जद में हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जैनपुर, पांचली बुजुर्ग व जसड़ सुल्ताननगर गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग,...

Meerut News: वेस्ट यूपी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी स्लीपिंग मॉड्यूल्स

जनवाणी संवाददाता |किठौर: आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल्स वर्षों...

Meerut News: बड़ी साजिश रच रहा था कासिम से बना कृष्ण

जनवाणी संवाददाता |दौराला: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतातंरण...

Meerut News: आशा के जबरन धर्मांतरण में बदर और पिता पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन...
spot_imgspot_img