Home Uttar Pradesh News Meerut सरकार की नीतियों का करायेंगे पालन: मृदुल चौधरी

सरकार की नीतियों का करायेंगे पालन: मृदुल चौधरी

0
सरकार की नीतियों का करायेंगे पालन: मृदुल चौधरी
  • एमडीए वीसी का आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी ने पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एमडीए के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार गुरुवार को आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी ने ग्रहण कर लिया। वह मुरादाबाद से मेरठ पहुंचे तथा कार्यभार संभाला। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सरकार की नीतियों का पालन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं तथा शहर के चहुमुखी विकास को लेकर पहले वह अध्ययन करेंगे।

2014 बैंच के आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी गुरुवार की दोपहर में प्राधिकरण आफिस पहुंचे। कहा की उनकी शिक्षा दिल्ली में रहकर हुई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष से पूर्व वह मुरादाबाद में सीडीओ के पद पर तैनाती थी। उन्होंने कहा आईएएस बनने के बाद अपने कॅरियर की शुरूआत मुजफ्फरनगर जिले से सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर की।

प्राधिकरण पहुंचने पर एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया, वही मुख्य अभियंता दुर्गेश श्रीवास्तव मुख्य नगर नियोजक इश्त्याक अहमद व इंजीनियरों ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

एमडीए वीसी ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया करीब 50 मिनट कार्यालय में बैठने के बाद चले गए थे। करीब एक माह पूर्व तत्कालीन उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे के तबादले के बाद उपाध्यक्ष का कार्यभार डीएम के. बालाजी के पास चल रहा था, लेकिन डीएम की व्यस्तता के चलते प्राधिकरण के इंजीनियर अवैध निर्माण को लेकर मनमानी कर रहे थे।

आलोक रंजन एमडीए के एक्सईएन बने

मेरठ एमडीए में एई के पद पर तैनात आलोक रंजन को शासन ने एक्सईएन पद पर प्रमोशन कर दिया। शाम को शासन स्तर से पूरे प्रदेश के प्राधिकरण में इंजीनियरों की पदोन्नति का एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें प्रदेश भर से सिर्फ दो एई को प्रमोशन देकर एक्सईएन बनायाहै। जैसे ही आलोक रंजन को प्रमोशन देने की खबर मिली तो इंजीनियर एमडीए स्थित उनके कक्ष में एकत्र हो गए तथा उन्हें बधाई दी। गुरुवार को ही आलोक रंजन को एक्सईएन का पदभार ग्रहण भी करा दिया।