- एसडीएम ने किया कोविड वैक्सिनेशन सेंटरों का निरीक्षण
- शमशाद अंसारी ने किया लोगों को जागरूक
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड वैक्सिनेशन कराया गया। वैक्सिनेशन के लिए चार सेंटर बनाए गए। एडीएम प्रशासन ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी व कुछ सभासदों ने भी लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया और अपने साथ ले जाकर वैक्सिनेशन कराया।
शनिवार को जिला पुरुष व महिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड और मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट आफिस में कोविड वैक्सिनेशन केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर 100-100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया। एडीएम प्रशासन भगवंत शरण ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी और अन्य स्टाफ के साथ सभासदों ने भी सहयोग किया। चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी और सभासद हितेश तुली, शादाब एडवोकेट, संजय विश्नोई व कासिम उर्फ साहू आदि ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और कोरोना के टीके लगवाए।