मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य सम्मेलन में दिनांक 13 और 14 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम कैफ़ी आजमी एकेडमी, गुरुद्वारा रोड पेपर मिल कॉलोनी ,निशातगंज, लखनऊ में संपन्न हुआ। इसमें अलीगढ़ आगरा आजमगढ़ इलाहाबाद कानपुर गोरखपुर फैजाबाद मथुरा मेरठ लखनऊ वाराणसी इटावा फर्रुखाबाद कानपुर देहात बलिया बांदा गौतम बुद्ध नगर फिरोजाबाद मऊ मैनपुरी और संभल से आए लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
उद्घाटन सत्र में 13 अप्रैल 2025 को असहमति और जनतंत्र,,, हमारे समाज की चुनौतियों के बीच साहित्य विषय पर विस्तार से चर्चा हुई ।
इस सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद डा चंचल चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नमिता सिंह और सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरिश्चंद्र पांडे ने की। स्वागत भाषण अखिलेश जी ने प्रस्तुत किया और संचालन डॉक्टर शालिनी सिंह ने किया।
उद्घाटन सत्र में बोलते हुए दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार ने असहमति और जनतंत्र पर वर्तमान संकट से आगाह करते हुए समाज के जागरूक लोगों से आग्रह किया कि वे देश में एकता, शांति सद्भाव और प्रगति के लिए जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर कार्य करें।साहित्यकारों की इसमें विशेष भूमिका है। इप्टा के द्वारा औरत नाटक का मंचन किया गया।कवि सम्मेलन में भी कवियों कवयित्रियों ने रचनाएं प्रस्तुत की।
अगले दिन 14अप्रैल के शुभ अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी और सांगठनिक इकाई के गठन का कार्य सत्र संपन्न किया गया। इसमें नई राज्य कमेटी का प्रस्ताव और नवनियुक्त अध्यक्ष का चुनाव किया गया। और दूसरे सत्र के पश्चात इस दो दिवसीय अधिवेशन का समापन हुआ ।
इस अधिवेशन में मेरठ जनपद से स्थानीय जनवादी लेखक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ रामगोपाल भारतीय , सचिव मुनेश त्यागी,सरधना के जितेंद्र पांचाल ,मेरठ से मंगल सिंह मंगल और धर्मपाल मित्रा ने भाग लिया। समापन सत्र में राज्य स्तरीय जलेस कार्यकारिणी के चुनाव में मेरठ के मुनेश त्यागी को उपाध्यक्ष तथा मंगल सिंह मंगल को।
परिषद सदस्य चुना गया।दो दिवसीय आयोजन के सूत्रधार और संचालक जलेस राज्य परिषद के सचिव डा नलिन रंजन सिंह रहे। अधिवेशन चित्र और मुनेश त्यागी तथा मंगल सिंह मंगल का चित्र संलग्न हैं।