- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी
- चुनाव से पहले यूपी को मिलीं 729 महिला दारोगा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परिवार की बहन, बेटी के शरीर पर खाकी सजी देखकर वहां मौजूद परिजनों की खुशी से आंखें भर आयीं। वो मंजर बेहद शानदार था जब पासिंग हाउट परेड में अपने परिवार की सदस्य को फर्क से सीना चौड़ा हो गया। मौका था लोहिया नगर स्थित कोतवाल धन सिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आयोजित महिला दारोगाओं की पासिंग आउट परेड का गवाह बनने का। परेड के साथ ही यूपी पुलिस के कुनबे में चुनाव से एन पहले 729 दारोगा शामिल हो गयीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने परेड की सलामी ली। शपथ ग्रहण के बाद परिजनों ने महिला दारोगाओं के कंधे पर सितारे लगाए तो कई की आंखें खुशी के आंसुओं से भर गईं। शपथ ग्रहण के बाद परिजनों ने महिला दारोगाओं के कंधे पर सितारे लगाए तो कई की आंखें खुशी के आंसुओं से भर गईं। प्रशिक्षण के बाद 729 महिला दारोगा पास आउट हुई हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. मौजूद रहीं।

इसके बाद प्रशिक्षु दारोगाओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद प्रशिक्षुओं ने संविधान की शपथ ली। विभिन्न गतिविधियों के टॉपर प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद ट्रेनिंग के बाद परिजनों से मिली महिला दारोगाओं ने जश्न मनाया और उनके साथ अपने प्रशिक्षण के दौरान के अनुभव भी साझा किए। परिजनों ने कंधे पर सितारे लगाकर उन्हें सेल्यूट किया।
सगे भाइयों की जिस्म पर सजी वर्दी

मेरठ के रोहटा रोड निवासी दो सगे भाइयों आकाश सिवाच व विकास सिवाच के शरीर पर भी दारोगा की वर्दी सजी है। हालांकि दोनों भाई उन्नाव में हुई मार्च पास्ट परेड समारोह के बाद दारोगा बने हैं। इस मौके पर उनके परिवार के कई सदस्य मार्च पास्ट समारोह दिखने पहुंचे थे। दोनों भाई अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने दादा जिले सिंह को देते हैं। दोनों भाइयों की इस शानदार कामयाबी पर पिता अनिल सिवाच व मां रीता सिवाच बेहद खुश हैं। तमाम लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे हैं।

