- नागिन 6 में जल्द ही होने वाली है नई नागिन की एंट्री
डिजिटल फीचर डेस्क |
एकता कपूर का शो नागिन 6 ट्विस्ट एयर टर्न्स की वजह से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। वही इस शो में जल्द ही प्रथा का हाथ थमने आ रही है एक नई ‘नागिन’ जो ऋषभ और महक से बदला लेगी और प्रथा की मदद करेगी। इस नए ट्विस्ट से ये शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वला है। जिससे प्रथा की ज़िन्दगी में एक नया मोड़ आने वाला है।
‘नागिन 6’ में नजर आने वाली वह नागिन कोई और नहीं बल्कि उर्वशी ढोलकिया हैं। ‘नागिन 6’ में उर्वशी ढोलकिया रीम की मां उर्वशी के तौर पर नजर आ रही हैं, लेकिन जल्द ही वह ‘नागिन’ अवतार में नजर आएंगी। इस चीज को लेकर यह भी माना जा रहा है कि ‘नागिन 6’ में जल्द ही कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं, जो शो की टीआरपी को और बढ़ा देंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है की उर्वशी, प्रथा की माँ की सहेली है। जिसने अपने नागिन होने का राज़ इतने दिनों से छुपाया हुआ था। वो प्रथा के साथ हाथ मिलाकर महक और ऋषभ से बदला लेने में मदद करेगी।