जनवाणी ब्यूरो|
किरतपुर: भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजीव आहूजा का जन्मदिन यहां प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आहूजा अपने पूरे काफ़िले के साथ दरगाह अहमद शाह गुलाब शाह पहुंचे। जहां पर दरगाह कमेटी द्वारा ताज पोशी की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पावन व पवित्र स्थान पर आने के पश्चात में अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं तथा कमेटी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद वे अपने काफ़िले सहित मोहल्ला लुक़मान पूरा निवासी फहीम राइन के आवास पर पहुंचे जहां पर भाजपा नेता ज़ुल्फुकार क़ुरैशी सहित अनेक लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अन्त में डॉक्टर राजीव आहूजा का काफ़िला मोहल्ला किला नेजो के पास स्थित मोहम्मद लईक के आवास पर पहुंचा। जहां पर उत्साही समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्होंने अपने जन्मदिन का केक काटा।
इस अवसर पर प्रदीप चौहान, दिलशाद अलवी, मेहरबान मलिक, सचिन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, मनोज कुमार, गौतम सिंह, हसन अली एडवोकेट ऋतुज शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक ताज़ीम अहमद की ओर से सभी अथितियों को गमछा पहना कर स्वागत किया। मोहल्ला मुगतियान में सिकन्दर आज़म उर्फ मुन्ना व ज़ाहिद के आवास पर पहुंचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया तथा उनके जन्मदिन का केक काटा गया।
कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आलम, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र कुमार दिल्ली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।