Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

Meerut News: ग्लोकल विश्वविद्यालय में हुई नई शिक्षा नीति, अनुसंधान एवं नवाचार पर केंद्रित उच्च स्तरीय बैठक

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: ग्लोकल विश्वविद्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करना तथा इसे अनुसंधान और नवाचार के एक अग्रणी केंद्र के रूप में विकसित करना था।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति निज़ामुद्दीन, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी, सभी केंद्रों के निदेशक, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा उच्च शिक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विश्वविद्यालयों में यूजीसी गुणवत्ता मानदंडों की समीक्षा करने तथा एनएएसी प्रत्यायन प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राथमिकता दी गई। सभी प्रतिभागियों ने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार, अनुसंधान को प्रोत्साहन और तकनीक-सक्षम शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्धता जताई।

इस विचार-विमर्श में विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के उपायों पर विशेष बल दिया गया। यह निर्णय लिया गया कि छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उद्योग आधारित व्यावसायिक कौशल भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अधिकाधिक उपयोग कर शिक्षा की पहुंच और प्रभावशीलता को बढ़ाया जाएगा।

बैठक में कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह ने कहा, “अनुसंधान और नवाचार ही शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मूल तत्व हैं। ऐसी बैठकें नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img