Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

Whatsapp पर जल्द जारी होगा नया फीचर,अब खुद ही स्टीकर पैक बना सकेंगे यूजर्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में खबर मिली है कि मैसेजिंग व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने वाला है। जिसके बाद आप हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि WhatsApp अब एक कस्टम स्टीकर पैक पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप खुद ही स्टीकर पैक बना सकेंगे। फिलहाल यूजर्स के पास स्टीकर बनाने की सुविधा तो है लेकिन सभी स्टीकर्स एक जगह नहीं रहते हैं।

दरअसल,नए अपडेट के बाद किसी यूजर्स द्वारा बनाए गए सभी स्टीकर्स एक ही जगह होंगे। इन कस्टम स्टीकर्स को आप शेयर भी कर सकेंगे। इसके अलावा आपके द्वारा भेजे गए स्टीकर को कोई दूसरा अपने पैक में शामिल भी कर सकता है। WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है।

एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही

मिली जानकारी के अनुसारस, नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp के एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.22.13 पर हो रही है। गूगल प्ले-स्टोर के बीटा प्रोग्राम में WhatsApp के इस नए अपडेट को अपडेट कर दिया गया है तो यदि आप बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

स्टिकर पैक बनाएं दिखाई देगा

नए अपडेट के बाद जब स्टीकर का विकल्प चुना जाएगा तो एक नया “स्टिकर पैक बनाएं” डायलॉग दिखाई देगा जिसमें एक टेक्स्ट बॉक्स होगा जिससे यूजर्स स्टिकर पैक का नाम दे सकते हैं। सेव बटन पर टैप करने के बाद, एक नया कस्टम स्टिकर पैक व्हाट्सएप के स्टिकर चयन मेनू में दिखाई देगा।

फीचर ट्रैकर के अनुसार यूजर्स कस्टम स्टिकर पैक के दाईं ओर तीन-बिंदु बटन पर टैप करके “भेजें” या “हटाएं” विकल्प चुन सकते हैं। इससे वे इस पैक को किसी अन्य उपयोगकर्ता के साथ साझा कर सकते हैं या स्टिकर पैक को हटा सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img