नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच है। जिमसें आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने सामने की टक्कर पर हैं। मैच शुरू हो गया है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना यह है कि, फाइनल में कौन सी टीम भारत को टक्कर देगी?
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और भारत के खिलाफ ग्रुप चरण में खेलने वाली टीम ही इस मैच में भी उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और कप्तान तेंबा बावुमा की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंडः विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ रुर्के।
दक्षिण अफ्रीकाः रियान रिक्लेटन, तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करैम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिडी।