Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeWorld Newsभारतीय मूल की निशा बिस्वाल बनीं डीएफसी की उप सीईओ, पढ़ें पूरी...

भारतीय मूल की निशा बिस्वाल बनीं डीएफसी की उप सीईओ, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय मूल की नीति विशेषज्ञ निशा देसाई बिस्वाल अमेरिकी वित्त एजेंसी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) की डिप्टी सीईओ होंगी। निशा देसाई ने ट्वीट कर जानकरी दी ​की यूएस सीनेट ने इस पद के लिए उनके नामांकन को मंजूरी दे दी है। अब बिस्वाल यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन की डिप्टी सीईओ के रूप में काम करेंगी।

निशा देसाई बिस्वाल ने ट्वीट कर कहा कि डीएफसी की डिप्टी सीईओ के रूप में काम करने के लिए सीनेट की मंजूरी मिलने से काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा, सीनेट में मेरा समर्थन करने वाले कई मित्रों और सहकर्मियों की आभारी हूं… मैं आपको गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी। मुझे प्रतिभाशाली टीम यूएस चैंबर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मार्च की शुरुआत में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन में डिप्टी सीईओ के पद के लिए निशा बिस्वाल को नामित करने की इच्छा जताई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments