Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

पानी नहीं, जलशक्ति मंत्री के गढ़ में गायब है माइनर

  • दिनेश खटीक के क्षेत्र हस्तिनापुर में पड़ता है असीलपुर माइनर

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: महमूदपुर गढ़ी में चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। जलशक्ति राज्यमंत्री के क्षेत्र में पानी नहीं बल्कि माइनर ही गायब है। विभाग ने दो दशक से सफाई न कराई तो किसानों ने माइनर खेतों में मिला लिया। हालांकि कुछ जगह इसके निशां बाकी हैं। मगर वहां भी ग्रामीणों ने लकड़ी, कूड़ा बिटोड़े रखे हुए हैं। लोगों का कहना है कि विभाग इसको साफ कर पानी छोड़ दे तो उन्हें मुफ्त सिंचाई की संजीवनी मिल जाएगी।

13 2

हस्तिनापुर विधानसभा में खाईखेड़ा-असीलपुर माइनर लगभग 20 किमी लंबा है। बताया गया कि चार दशक पूर्व इस माइनर में खाईखेड़ा से छोड़ा गया पानी पूठी, अगवानपुर, आसिफाबाद, समसपुर, गेसूपुर, महमूदपुर, छुछाई, सालौर होते हुए असीलपुर खल्लासी में जाकर गिरता था। इसलिए इसको असीलपुर माइनर कहा गया।

लेकिन विभागीय अफसरों की लापरवाही और किसानों के लालची रवैये से इसका दायरा घटता जा रहा है। सिंचाई विभाग ने दो दशक से इसकी सफाई नहीं कराई तो माइनर से सटे किसानों ने इसे जोतकर खेतों में मिला लिया। नतीजा असीलपुर से सरकारी नलकूप महमूदपुर तक लगभग पांच किमी माइनर पूरी तरह गायब है। हालांकि इससे आगे माइनर के कुछ निशां मिलते हैं।

मगर उसमें भी लोगों ने कूड़ा, बिटोड़े, लकड़ी डाल रखे हैं। कहीं-कहीं चारा भी बोया हुआ है। इस माइनर में अब सिर्फ 12 किमी दूर अगवानपुर तक ही पानी आता है। यह स्थिति प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के घर में है। इस बाबत जब जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

ये बोले-किसान

महमूदपुर निवासी पीतम सिंह ने बताया कि सन् 2000 में असीलपुर माइनर में महमूदपुर तक पानी आता था। उसके बाद यहां पानी नहीं पहुंच पाया। विभागीय अधिकारी गेसूपुर तक इसकी सफाई कराकर लौट जाते थे। बहुत कहने पर एक-दो बार यहां भी सफाई कराई थी। मगर अब कई सालों से तो गेसूपुर तक भी सफाई नहीं हुई। सफाई होकर पानी छूट जाता तो हमें भी मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ मिल सकता था।

सालौर रसूलपनाह निवासी जयपाल सिंह का कहना है कि लगभग 30 साल पहले तक उनके गांव में माइनर में पानी आता था। मगर विभाग की लापरवाही के चलते आजतक साफ-सफाई नहीं हुई, जबकि माइनर में पानी बंद हो गया। माइनर लोगों ने खेतों में मिला लिया।

14 3

ग्राम प्रधान महमूदपुर रईसुद्दीन का कहना है कि असीलपुर माइनर में उनके यहां दो दशक से न सफाई हुई और न ही पानी पहुंचा। लोगों ने माइनर खेतों में मिला रखा है। अगर यह चालू हो जाता है तो किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कई बार इसकी मांग की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं है। विभाग की अनदेखी से खेतों की सिंचाई नहीं हो रही है।

करन सिंह असीलपुर कोठरा का कहना है कि उन्होंने गांव का माइनर देखा था, लेकिन उसमें पानी चलता नहीं देखा। फिर सफाई होनी बंद हो गई। माइनर धीरे-धीरे लुप्त हो गया। कुछ रास्ते में चला गया शेष किसानों ने खेतों में मिला लिया। यदि रजवाहा चालू हो जाए तो किसानों को मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ हो जाएगा।

ये बोले-अधिकारी

एक्सईएन शेर सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा माइनर को खेतों में मिला लेने का मामला गंभीर है। एसडीओ नीरज पांडेय से जांच कराकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img