जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: प्रदेश के आबकारी आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद तथा जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने रविवार को लाला लाजपत राय मेडिकल के कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी का काफिला सबसे पहले सीधे प्राचार्य कक्ष पहुंचा जहां कुछ देर रुकने के बाद प्राचार्य डॉ एसके गर्ग, पी गुरुप्रसाद, डीएम अनिल धींगरा तथा मेडिकल के अन्य सीनियर डॉक्टर्स कोविड वार्ड की तरफ गए।
उन्होंने आइसोलेशन तथा आईसीयू वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या तथा इलाज के बारे में जानकारी ली। पी गुरुप्रसाद ने मेडिकल प्रशासन को संक्रमित मरीजों की बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी को मेडिकल प्रशासन की जरूरत का सभी सामान मुहैया कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार भी मौजूद रहे। करीब एक घंटा मेडिकल में रुकने के बाद स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व नोडल अधिकारी का काफिला सुभारती आइसोलेशन वार्ड की ओर रवाना हो गया।